Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से मलवा आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल।

11-07-2023 10:21 AM

सुभाष रावत, उतरकाशी

 उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से कल देर रात गंगोत्री नेशनल हाइवे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। तीनों वाहन में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई औऱ 7 लोग घायल हुए। वाहन में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित है। 

    घटना स्थल पर तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए है जबकि एक शव वाहन में फसा है। चूंकि पहाड़ी से रुक रुककर मलबा औऱ बोल्डर आ रहें है और तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सात घायलों में से पांच साधारण घायल हुए है,जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें पीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय लाया गया है। 

    घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल पर मौजूद है।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...