टिहरी के एन एच 58 पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन SDRF ने किया शव बरामद ।
03-02-2023 03:20 AM
ब्रेकिंग न्यूज टिहरी:-
टिहरी जनपद के तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक UK17CA4895 सड़क से खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 500 मीटर नीचे खाई मे रोप के माध्यम से उतरकर देखा कि एक व्यक्ति अत्यंत गम्भीर अवस्था में है। टीम द्वारा गहनता से चेक करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।SDRF टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप की मदद से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घटना में वाहन नदी में चला गया है , जिसकी सर्चिंग के लिए कल सुबह एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला रवाना होगी।