Tehri bus Accident: खाड़ी के पास दर्दनाक बस हादसा, 2 की मौत, 20 यात्री घायल।
10-09-2025 05:30 AM
टिहरी:-
आज सुबह लगभग 10:10 बजे घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वानाथ बस (UK 14 PA 0555) खाड़ी से पहले आमशेरा, नागणी-ऋषिकेश मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई।
बस में कुल 22 यात्री सवार थे। इस भीषण हादसे में चालक सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 यात्री गंभीर रूप से घायल और अन्य 18 यात्री घायल हुए हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।