Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: विश्व पर्यावरण दिवस पर बालगंगा-भिलंगना में वृक्षारोपण व जन जागरुकता अभियान।

05-06-2023 10:37 PM

 घनसाली, टिहरी:- 

    पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग द्वारा बालगंगा व भिलंगना रेंज के घुमेटीधार व मान्दरा में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए गए व ग्रामीणों को कूड़ा निस्तारण को लेकर जन जागरुकता अभियान भी चलाया गया। 

     भिलंगना रेंज के घुमेटीधार में एसडीएम के एन गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, वनक्षेत्र अधिकारी आशीष नौटियाल के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के डेढ़ सौ से अधिक पौधों का रोपण कर लाइफ इस्टाइल फोर इनवायरमेंट के अंतर्गत प्रतिज्ञा ली गई एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूता किया गया। इस मौके पर रवीन्द्र नैथाणी, विजयपाल सिंह, डॉ नरेंद्र डंगवाल आदि वनकर्मी मौजूद थे। 

    वहीं दूसरी ओर बालगंगा रेंज के मान्दरा बासर में वन पंचायत सरपंच मोहन लाल भट्ट व वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में सेंकड़ों बांज बुरांश, ऑवला, देवदार सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए व ग्रामीणों केंद्र पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ वनों एवं सार्वजनिक जगहों पर फैले कूड़े एकत्रित कर नष्ट किया गया ।

    इस मौके पर डिप्टी रेंजर राधाकृष्ण गैरोला, सुकेश डंगवाल, विरेन्द्र दत्त जोशी, संदीप गुसाईं, उत्तम रावत, रमन रतूड़ी, रघुवीर लाल आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...