ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली:- टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित केमर पट्टी के गनगर गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गनगर प्रधान सुनील सेमवाल व बालगंगा रेंज वीट अधिकारी धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में गनगर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के आस पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत, वन विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने बताया कि बालगंगा रेंज के वन वीट अधिकारी धर्मेंद्र पंवार व अमित कुमार भारती के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में सेंकड़ों पौधे लगाए गए और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास व अपने गांवों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश चौधरी, श्रीमती रेखा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरला देवी, अनुसूया देवी, युवक मंगल दल व महिला मंगल दल सहित तमाम ग्रामीण स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...