Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महासर ताल में दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन।

05-09-2023 08:41 PM

 लोकेंद्र जोशी, घनसाली:-

विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर महासर ताल में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बूढ़ाकेदार क्षेत्र के पवित्र तीर्थ महासर ताल में रामकिशोर दास दिव्य तीर्थ महासरताल सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री रामचरित्र मानस पाठ, रुद्राभिषेक, बिष्णुसहस्त्र नाम पाठ, संकीर्तन भजन व बिशाल भण्डारे का आयोजन किया जारहा है । जिसकी जानकारी उक्त समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सबसे कम उम्र के प्रधान जितेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व वाले शिष्ट मण्डल ने एक मुलाकात कही।

प्रधान जितेंद्र गुसाईं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि, 6 व 7 सितंबर को महासर ताल में श्री राम किशोर दास दिव्य तीर्थ महासरताल सेवा समिति के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर प्रत्येक वर्ष भब्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। अयोजन समिति ने सभी श्रधालु अपनी गरिमामय उपस्थिति देने की अपील की।

नई टिहरी से घनसाली बूढ़ाकेदार और बूढाकेदार से घंडियाल सौड़ तक मोटर वाहन से और उसके पश्चात लगभग 7 किमी पैदल। यात्रा यहीं से सहस्र ताल पैदल यात्रा भी निजी व्यवस्था से की जाती है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...