ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
किच्छा, सितारगंज, उधमसिंहनगर:-
उधमसिंहनगर जनपद में बाल दिवस के दिन बड़ा हादसा हो गया है जिसमें सितारगंज के नया गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई... जबकि 7 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं जिनको अलग-अलग अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है... जानकारी के अनुसार सितारगंज के नयागांव के पास किच्छा निवासी वेध राम सुधी सिंह स्कूल के बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई... जबकि 7 बच्चों को गंभीर हालत में देखते हुए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया.. इसके अलावा अन्य बच्चों को भी मामूली चोट आई है जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और बच्चों के परिजन भी मौके पर दौड़ गए और बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.. बताया जा रहा है कि बाल दिवस के मौके पर किच्छा के वेध राम सुधी सिंह स्कूल के को घुमाने के लिए नानकमत्ता ले जाया गया था जहां से वापस आते समय नया गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई और इस घटना में 2 बच्चों की मौत हो गई.. घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गया.. आसपास के लोगों के द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.. तो सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई इसके साथ ही जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को निजी अस्पताल सहित सीएचसी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.. जहां सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है..
उधमसिंहनगर के डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि घटना में दो बच्चों की मौत हुई है पूरे घटना की जांच की जा रही है जांच के बाद खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...