Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रिखणीखाल दुधारखाल मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत।

29-12-2024 08:37 PM

पौड़ी गढ़वाल:- 

    पौड़ी जिले के थाना रिखणीखाल को आज सुबह  स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से आज सुबह 06:55 AM सूचना मिली कि सतपुली दुधारखाल रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना स्थान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम के साथ मय आपदा उपकरणो को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वाहन संख्या यूके 12GA 0031 जो कि तहसीलदार रिखणीखाल का वाहन है, उक्त वाहन सीरवाना गांव के पास एक ब्लाइंड मोड पर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है, जहां पर मौके पर पहुंचने के पश्चात वाहन की चालक सतपाल उम्र 41 वर्ष  को  सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेज दिया गया है, वाहन में दो अन्य व्यक्ति सवार है जो वाहन के अंदर फंसे होने के कारण वाहन को आपदा उपकरणों से तोड़कर निकाल लिया गया है, जिसमें  एक व्यक्ति जिसका नाम मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल उम्र 40 वर्ष  जो कि  पीआरडी के जवान है और तहसील रिखणीखाल में तैनात था और एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर गांव तहसील रिखणीखाल उम्र 36 वर्ष जो कि स्थानीय दुकानदार रिखणीखाल हैं उनकी मृत्यु हो चुकी है।

    दोनों शवों को खाई से निकाल दिया गया है, पंचायतनामा ओर अन्य विधिक कार्यवाही की  जा रही है प्रथम दृष्टिया सड़क दुर्घटना का कारण ब्लाइंड मोड एवं संकरी सड़क होना तथा बारिश के कारण सड़क में अत्यधिक कोहरा होना प्रतीत होता है।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: भाजपा से रूठे पांच उम्मीदवारों को मनाने में सफल हुए सुभाष रमोला।
Ghansali: भाजपा से रूठे पांच उम्मीदवारों को मनाने में सफल हुए सुभाष रमोला। 03-01-2025 07:49 AM

घनसाली: नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रदेश के साथ साथ टिहरी जनपद के सीमांत नगर पंचायत घनसाली में भी इस बार दूसरी बार चुनाव होने जा रहे हैं। घनसाली नगर पंचायत में इस बार सीधी सीधी टक्कर भाजपा कांग्रेस में ...