Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी: झील और नदी से मिले दो अज्ञात शव, शिनाख्त में पुलिस को अब तक नहीं मिली सफलता।

05-09-2025 07:31 PM

घनसाली, टिहरी:-

    जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो अज्ञात शव बरामद होने हुए । पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पहचान संभव नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पहली घटना दिनांक 20 जुलाई 2020 की है, जब पडागली गांव के नीचे स्थित झील से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। शव काफी पुराना और सड़ी-गली अवस्था में था। मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर, साथ ही डीसीआरबी के माध्यम से अन्य जनपदों और राज्यों में गुमशुदगी के आधार पर मिलान करने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

महिला का हुलिया: उम्र लगभग 35 वर्ष, कद करीब 4 फीट 9 इंच, दाहिने पैर में काला धागा बंधा हुआ। चेहरा और शेष शरीर सड़ी-गली अवस्था में।

दूसरी घटना 5 फरवरी 2025 की है, जब हनुमान मंदिर पुल के पास भिलंगना नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया। शव अत्यधिक पुराना और क्षत-विक्षत हालत में था। मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई और शव को पहचान के लिए मोर्चरी में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। शव सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण फिंगरप्रिंट लेना भी संभव नहीं था।

पुरुष का हुलिया: उम्र लगभग 58 वर्ष, कद करीब 5 फीट 6 इंच, पीले और भूरे रंग की चैकदार कमीज (अंदर), ऊपर पीच व सफेद चैकदार फुल बाजू की कमीज तथा लाल रंग का अंडरवियर पहना हुआ था।

पुलिस ने दोनों मामलों में शवों की तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं और सभी थाना प्रभारियों से अनुरोध किया है कि यदि उनके क्षेत्र में किसी गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी या इन शवों से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल थाना हाजा व डीसीआरबी को सूचित करें। ताकि जिप-नेट के माध्यम से गुमशुदगी का मिलान कर, शवों की पहचान कराई जा सके।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि यदि वे इन दोनों शवों से संबंधित कोई जानकारी रखते हों, तो नजदीकी थाना/चौकी को सूचित करें, जिससे गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...