Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

यूजीबी ने बडियार गांव में लगाया वित्तीय जागरूकता शिविर।

20-12-2024 08:06 AM

 घनसाली: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हुलाणाखाल ने भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बडियार में नाबार्ड के सहयोग से जागरूकता कैंप का आयोजन किया। वीरवार को यूजीबी के शाखा प्रबंधक योगेश चंद्र पंत ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण किसानों, काश्तकारों के लिए बैंक से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने ग्राहकों को वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के लाभों की भी जानकारी दी। कहा कि पुराने बकायेदारों को बैंक की एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने खाते बंद करवाने के भी विकल्प दिए जा रहे हैं। वहीं नए ऋऋण के लिए सरकार की केसीसी, पशुपालन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, एनआरएलएम, एमएसवाई, पीएमईजीपी के लिए सब्सिडी भी मुहैया कराई जा रही है। शिविर में बैंक सखी ऊषा नेगी, तहसील अमीन प्रमोद पंवार आदि मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...