Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में यूकेडी का सम्मेलन, सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत।

21-09-2025 06:09 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने रविवार को घनसाली में कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान की शुरुआत की। हाल ही में जिला अध्यक्ष बने डी.डी. पंत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पंत ने कहा कि अब यूकेडी बिखरी नहीं रहेगी, बल्कि 2027 विधानसभा चुनाव तक एक मंच पर संगठित होकर प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में जिम्मेदारी उसी को मिलेगी, जो पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय रहेगा।

    राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र जोशी ने सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि घनसाली से राज्य आंदोलन की नींव रखी गई थी, लेकिन यहां आज भी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि “भ्रष्टाचार चरम पर है और हर विभाग में 50% तक कमीशन का खेल चल रहा है।” उन्होंने कहा कि यूकेडी सरकार आने पर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा, पुरानी पेंशन बहाल होगी और जिन लोगों को आंदोलनकारी घोषित नहीं किया गया है, उन्हें आंदोलनकारी का दर्जा दिलाया जाएगा।

    सम्मेलन में जिलेभर से जुटे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को घर-घर पहुंचाने और सदस्यता अभियान को तेज करने का संकल्प लिया। और पूर्व प्रधानाचार्य भरत सिंह नेगी, गिरवीर नेगी , दिनेश सेमवाल, राजीव रावत, मंगल सिंह, रोहित रावत, अमित आदि दो दर्जन से अधिक लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की । 

    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता रावत, जिला उपाध्यक्ष रणवीर नेगी, रामदेव कलुडा, बलवीर सिंह, शीशपाल डंगवाल, मुलायम सिंह रावत, प्यार सिंह पंवार, सचिन बसन्वाल, रघुवीर, सुरविंद्र, अरविंद राणा, पवन राणा, सुरजीत चौहान, जस्सी नेगी, पायल पंवार, करिश्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जीआईसी घुमेटी धार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन।
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जीआईसी घुमेटी धार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन। 21-09-2025 08:02 PM

घनसाली, टिहरी:- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ...