Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में यूकेडी की बैठक, मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार को चेतावनी।

01-09-2025 08:06 AM

घनसाली:- 

    घनसाली में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने एक निजी होटल में बैठक आयोजित कर प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर सरकार को कड़ी चेतावनी दी। बैठक में जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता, सुलभ शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

यूकेडी नेताओं ने कहा कि राज्य गठन के समय जिन सपनों के साथ आंदोलन किया गया था, वे आज भी अधूरे हैं। यदि सरकार ने जल्द ही इन मूलभूत समस्याओं पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो जनता को एक नई लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “पहली लड़ाई उत्तराखंड बनाने के लिए लड़ी गई थी, अब दूसरी लड़ाई यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए लड़ी जाएगी।”

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यूकेडी ही उत्तराखंड की असली हितैषी पार्टी है और आने वाले समय में जनता की आवाज को मुखर रूप से उठाएगी।

इस दौरान राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ नेता लोकेंद्र दत्त जोशी, धीरज नेगी, रघुवीर पंवार, विकास थपलियाल, कुशाल सिंह, प्यार सिंह, जय सिंह जुगत्वाण, अखिलेश रविंद्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...