मूल निवास अधिकारों के लिए यूकेडी की जन जागरण जात्रा शुरू, अखोड़ी से टिहरी तक होगा जनसंपर्क
14-12-2025 06:51 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल
पंकज भट्ट- उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) द्वारा मूल निवास और स्थानीय लोगों के अधिकारों को लेकर मूल निवास जन जागरण जात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा रविवार को भिलंगना ब्लॉक स्थित उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव अखोड़ी से विधिवत रूप से शुरू हुई।
यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में मूल निवास, रोजगार, संसाधनों पर स्थानीय हक और उत्तराखंड की मूल पहचान को लेकर जन-जागरूकता फैलाना है। यह जन जागरण यात्रा टिहरी जनपद की सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और 24 दिसंबर को स्व. इंद्रमणि बडोनी की शताब्दी जयंती के अवसर पर टिहरी पहुंचकर सम्पन्न होगी।
यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों, कस्बों और बाजारों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां यूकेडी नेता जनता को मूल निवास कानून की आवश्यकता, पलायन, बेरोजगारी और पहाड़ों के संवेदनशील मुद्दों से अवगत कराएंगे। नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का मूल उद्देश्य आज भी अधूरा है, जिसे पूरा करने के लिए जन आंदोलन आवश्यक है।
इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष डी.डी. पंत, आशुतोष नेगी, प्रमिला रावत, उषा चौहान, राहुल कोटियाल, लोकेंद्र दत्त जोशी, सुनीता रावत, अरविंद राणा और रणवीर नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि यह यात्रा स्व. इंद्रमणि बडोनी के विचारों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है और आने वाले समय में उत्तराखंड के हितों के लिए यूकेडी का संघर्ष और तेज किया जाएगा।