Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uksssc newly appointed chairman | जानिए कौन बने Uksssc में नवनियुक्त चैरमेन ? संभाला चार्ज।

14-10-2022 03:52 PM

देहरादून:-

    गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश मार्तोलिया ने पदभार ग्रहण किया तो वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटरी से उतरी हुई व्यवस्था को वह वापस बहाल करने की पूरी कोशिश करेंगे 

     UKSSSC के नए अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने आज अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया ऐसे में उन्होंने प्राथमिकता बताते हुए साफ कहा की इस आयोग के प्रति युवाओ का विश्वास खत्म हो गया है ऐसे में मेरी प्राथमिकता होगी की युवाओ में फिर से विश्वास जगाया जाए ताकि उन्हें लगे की इस आयोग से उन्हें उनकी काबलियत के हिसाब से नौकरी प्राप्त होगी वो भी पारदर्शिता के साथ। 

    पदभार ग्रहण करते हुए uksssc के नए चेयरमैन गणेश मार्तोलिया ने कहा कि जहां एक तरफ आयोग पर युवाओं की खोज के विश्वास को वापस लाना है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह आयोग के प्रति जो मानसिकता प्रदेश के लोगों में गई है उसे खत्म किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि वह युवाओं को भी यह भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे कि आयोग में शॉर्टकट तरीकों से आने वाले का नुकसान होगा और मेहनत करने वाले को उसके मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...