ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




देहरादून:-
गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश मार्तोलिया ने पदभार ग्रहण किया तो वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटरी से उतरी हुई व्यवस्था को वह वापस बहाल करने की पूरी कोशिश करेंगे
UKSSSC के नए अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने आज अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया ऐसे में उन्होंने प्राथमिकता बताते हुए साफ कहा की इस आयोग के प्रति युवाओ का विश्वास खत्म हो गया है ऐसे में मेरी प्राथमिकता होगी की युवाओ में फिर से विश्वास जगाया जाए ताकि उन्हें लगे की इस आयोग से उन्हें उनकी काबलियत के हिसाब से नौकरी प्राप्त होगी वो भी पारदर्शिता के साथ।
पदभार ग्रहण करते हुए uksssc के नए चेयरमैन गणेश मार्तोलिया ने कहा कि जहां एक तरफ आयोग पर युवाओं की खोज के विश्वास को वापस लाना है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह आयोग के प्रति जो मानसिकता प्रदेश के लोगों में गई है उसे खत्म किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि वह युवाओं को भी यह भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे कि आयोग में शॉर्टकट तरीकों से आने वाले का नुकसान होगा और मेहनत करने वाले को उसके मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेगा।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...