ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- आज सुबह लगभग 8 बजे 112 पर सुमित कुमार, निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी ने सूचना दी कि उनकी बिल्डिंग में पिछली रात अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी निरीक्षक टीम सह...




देहरादून:-
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के पेपर लीक मामले को लेकर आज देहरादून में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया संगठन के सदस्यों ने घण्टाघर और परेड ग्राउंड पर इकट्ठा होकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस जवान और वरिष्ठ अधिकारी तैनात दिखाई दिए।
बेरोजगार संघ का कहना था कि UKSSSC परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोप गंभीर हैं और जुड़ित अधिकारियों व दोषियों की त्वरित और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे भी आंदोलन को तेज करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने अधिकारियों से मांग की कि मामले की जाँच उच्च स्तरीय और सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के दौरान किसी तरह की बड़ी बवाल या हिंसा की रिपोर्ट फिलहाल सामने नहीं आई है और स्थिति तनाव के बावजूद नियंत्रित बनी रही।
नई टिहरी:- आज सुबह लगभग 8 बजे 112 पर सुमित कुमार, निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी ने सूचना दी कि उनकी बिल्डिंग में पिछली रात अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी निरीक्षक टीम सह...