सीएचसी बेलेश्वर में 98 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, हर महीने दो बार होगी नियमित जांच
04-12-2025 09:24 PM
घनसाली
क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में गुरुवार को विशेष अल्ट्रासाउंड कैंप का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. श्याम विजय के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में कुल 98 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उषा भट्ट ने बताया कि अब महिलाओं को जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने के प्रथम और तीसरे गुरुवार को नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच का लाभ मिलेगा।
कैंप के दौरान एसीएमओ डॉ. बृजेश डोभाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उषा भट्ट, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नागेंद्र गैरोला, डॉ. शिव प्रसाद सहित स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इससे गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार आएगा।