ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

घनसाली, टिहरी:-
घनसाली से खबर है जहां हनुमान मंदिर के पास भिलंगना नदी में एक बुजुर्ग व्यक्ति का लावारिश शव मिला है। अज्ञात शव भिलंगना नदी में तैर रहा था जिसे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF और पुलिस की टीम ने शव को नदी से निकाल स्ट्रक्चर के माध्यम से सड़क मार्ग में पहुंचाया, जिसके बाद पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की। थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल बताया कि शव की पहचान यानी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों व निकटवर्ती गांवों के लोगों से जानकारी ली जा रही है, प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष के लगभग है, शव लगभग 2 महीने पुराना प्रतीत हो रहा है, शव को शिनाख्त के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में अगले 72 घंटों तक रखा जाएगा।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...