Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जीआईसी घुमेटी धार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन।

21-09-2025 08:02 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में 40 बालक और 30 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालक व बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी और नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट द्वारा मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर विधायक शाह और प्रमुख कंडारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही उन्होंने खेलों के माध्यम से समाज में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।

    मनोज रमोला ने कहा बिना कुछ किए जय जय कार नहीं होती, कौशिश करने वालों की हार नहीं होती। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोविंद बडोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, क्षेपंस व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, राजीव गुसाईं, कुशाल रावत, अंजली चौहान, राममूर्ति गुसाईं, जयवीर रौथाण, शिक्षक उपेंद्र मैठाणी, जसपाल मियां, आर बी सिंह, मनोज रमोला स्वास्थ्य विभाग से हुकम सिंह गुनसोला, डॉ पायल रावत एनएम, भूपेंद्र कैंतुरा, विनोद महर  सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली में यूकेडी का सम्मेलन, सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत।
घनसाली में यूकेडी का सम्मेलन, सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत। 21-09-2025 06:09 PM

घनसाली, टिहरी:- उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने रविवार को घनसाली में कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान की शुरुआत की। हाल ही में जिला अध्यक्ष बने डी.डी. पंत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पंत न...