ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


टिहरी:-
मार्च के महीने में कोई मौसम ही नहीं होता ना तो ज्यादा ठंड रहती है और ना ही गर्मी, लेकिन इस बार कुछ उल्टा हो रहा है। सर्दियों में बारिश की बूंद ना गिरने से फरवरी में गर्मी लगने लग रही थी लेकिन अचानक मार्च आते ही मौसम ने करवट बदली और ठंड की ठिठुरन बढने लगी। पूरे महीने हर दूसरे-तीसरे दिन बारिश की वजह से इस बेमौसमी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जबकि इस बेमौसमी बारिश से लोग बुखार खांसी से भी काफी परेशान हैं, वहीं आज दिनभर हुई तेज बारिश और तूफान से जहां फसलों को काफी नुकसान पहुंचा वहीं मार्च के महीने में नदी नाले भी बहते देखने को मिले, जबकि टिहरी जनपद के छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मलवा आने से घंटों तक बंद रहा। लोक निर्माण विभाग के एई मन्नु सिंह को फोन करने के पश्चात मार्ग को खोला गया।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...