ताजा खबरें (Latest News)

ब्रेकिंग देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए, इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किये गए , ...


संजय रतूड़ी, बड़कोट:- यमुना के मायके बड़कोट में चुनावी समर धीरे-धीरे अब पूरे शबाब पर पहुंच रहा है आज निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल (कुतरू) ने रैली निकालकर जन समर्थन मांगा इस दौरान मुख्य बाजार चौराहा में जनसभा आयोजित कर उन्होंने विश्वास दिया की बड़कोट का विकास उनका संकल्प है उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार शहर को मास्टर प्लान, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट समेत अनेक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि वह की आम जनता का सहयोग लेकर और पूरे विचार विमर्श के बाद शहर के लिए कार्य करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा की एनएच की जद में आ रही दुकानों को उन्होंने फिर से बसाने का संकल्प दोहराया । उन्होंने कहा कि प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक का शैक्षिक विकास उनका लक्ष्य है । बड़कोट को विश्व मानचित्र पर पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए वह योजना पर तरीके से कार्य करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी डोभाल ने कहा कि वर्तमान में बड़कोट में कई समस्याएं हैं उन्होंने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर यह जाना की बड़कोट का व्यवस्थित विकास अत्यंत आवश्यक है इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष बनते ही 6 माह के भीतर शहर की निकासी की समस्या को हल करेंगे इसके साथ ही शहर में नए निर्माणों को पहाड़ी शैली में विकसित करने का प्रस्ताव भी बोर्ड की पहली बैठक में पारित करेंगे सभा में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने को मिला आसपास के कई वार्डो से लोग सभा रैली में पहुंचें। वही वरिष्ठ नेता जगबीर भंडारी, अजबीन पंवार बसपा नेता संजय खत्री, रवींद्र रावत आदि सामिल थे, सभा का संचालन अजबीन पंवार ने किया ।
इस सभा में इस सभा में खास बात यह रही की मंच पर भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री जगबीर जगबीर भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की पांचो सीटों को नहीं जीत पाएगी, इन 5 सीटों पर भाजपा कांग्रेस नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी परचम लहराएंगे।
ब्रेकिंग देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए, इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किये गए , ...