ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...



संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी:- सिलक्यारा सुरंग का ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू हो गया है इस अवसर पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर टनल का निरीक्षण कर विशेषज्ञों और इंजीनियरों से टनल के बारे में जानकारी भी ली। इस टनल का ब्रेक थ्रू न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि मानवीय संकल्प, सामूहिक परिश्रम का भी प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में शुरू की गई चारधाम परियोजना के लिए इस सुरंग का ब्रेकथ्रू एक अहम पड़ाव था, जिसे आज बाबा बौखनाग के आशीष से श्रमिकों और इंजीनियरों के अथक परिश्रम से पूरा कर लिया गया है।
लगभग 4.50 किमी लंबी इस सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच की दूरी 26 किमी कम हो जाएगी। बर्फबारी के बाद भी लोग आसानी से सुरंग के माध्यम से आवाजाही कर सकेंगे।
पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...