Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: वर्तमान में उठाया गया प्रत्येक कदम हमारे भविष्य का निर्माण करता है- डॉ० रश्मि उनियाल

09-10-2024 09:30 PM

संजय रतूड़ी- राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उतरकाशी) के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय भौतिक विज्ञान शिक्षक परिषद् उत्तराखण्ड (IAPT RC-5) के सहयोग से आयोजित "विश्व अंतरिक्ष सप्ताह" के पंचम दिवस पर समापन सत्र का आयोजन किया गया | अंतिम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित भारतीय खगोलभौतिकी संस्थान, बेंगलुरु के वैज्ञानिक-C, डॉ० क्रिस्फिन कार्तिक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े | महाविद्यालय के स्मार्ट-क्लास में इस व्याख्यान को उपस्थित छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया गया | व्याख्यान का शीर्षक "Telescopic View on Astronomy" था | इस रोचक व्याख्यान में उन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद टेलीस्कोपिक तकनीकों तथा वेधशालाओं की विस्तृत चर्चा की | खगोलिकी तथा खगोलभौतिकी (Astronomy & Astrophysics) में संभव शोध की संभावनाओं और सम्बंधित क्षेत्रों पर विशेष प्रकाश डाला गया | किस प्रकार अलग-अलग तरंग्दैर्ध्यों में किए गये प्रेक्षण ब्रह्माण्ड का एक समायोजित चित्र प्रदर्शित करते हैं, इसे विभिन्न तथ्यात्मक चित्रों द्वारा समझाया गया | तारों और अन्य खगोलीय पिंडों की स्थिति को आकाश में किस प्रकार सटीक तरीके से पहचाना जा सकता है, इसे बड़े रोचक तरीके से समझाया गया | देश में वर्तमान में कार्य कर रही विभिन्न वेधशालाओं तथा उनमें कार्यरत टेलीस्कोप्स की कार्यशैली को चल-चित्रों के माध्यम से समझाया गया | व्याख्यान के अंत में स्नातक स्तर के बाद खगोलिकी तथा खगोलभौतिकी (Astronomy & Astrophysics) में संभावित रोजगार तथा शोध के क्षेत्रों और उनसे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया | गणित विभाग प्रभारी डॉ० पुष्पेन्द्र सेमवाल ने अंत में महाविद्यालय तथा संयोजोकों की ओर से मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया |

समापन सत्र के द्वितीय चरण में सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं के परिणाम बताए गये और विजेताओं को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए गये | निबंध प्रतियोगिता में शीतल राज BA-V सेमे० ने प्रथम, दीपक कुमार BA-V सेमे० ने द्वितीय, शिवानी BSc-V सेमे० ने तृतीय तथा अलीशा BSc-V सेमे० ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक कुमार BA-V सेमे० ने प्रथम, मानसी जयारा तथा खुशबू डिमरी BSc-I सेमे० ने द्वितीय, शिवानी BSc-V सेमे० ने तृतीय तथा आयुष राणा BSc-I सेमे० ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | दिनांक 8 अक्टूबर, 2024 को "अन्तरिक्ष तथा जलवायु-परिवर्तन" विषय पर आयोजित की गयी मौखिक क्विज प्रतियोगिता में दीपशिखा जयारा BSc-I सेमे० ने प्रथम, अरुण कुमार BA-V सेमे० ने द्वितीय तथा जयदीप, खुशबू, अभिलाषा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे | ज्योति बडोनी BSc-III सेमे०, शीतल राज BA-V सेमे० तथा आयुष राणा BSc-I सेमे० को सभी गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभाग के लिए विशेष पुरष्कार प्रदान किया गया |

भारतीय भौतिक विज्ञान शिक्षक परिषद् उत्तराखण्ड (IAPT RC-5) के सहयोग से "अन्तरिक्ष तथा जलवायु-परिवर्तन" विषय-वस्तु पर आयोजित इस "विश्व अंतरिक्ष सप्ताह" का समापन वक्तव्य रहा "वर्तमान में उठाया गया प्रत्येक कदम हमारे भविष्य का निर्माण करता है" | इसी वक्तव्य के साथ कार्यक्रम के अंत में समन्वयक डॉ० रश्मि उनियाल ने महाविद्यालय परिवार का धन्यवान ज्ञापित किया | साथ ही छात्र-छात्राओं के सक्रिय प्रतिभाग की सराहना करते हुए यह आशा जतायी कि इस प्रकार की शिक्ष्नेत्तर गतिविधियों में सभी विद्यार्थी इसी प्रकार ऊर्जा से प्रतिभाग करते रहेंगे |


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...