ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
संजय रतूड़ी- बड़कोट
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़कोट की आयुष विंग ने बाल शिक्षा सदन स्कूल में आर्युविद्या कैंप के तहत निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को योगाभ्यास करवाने के साथ ही आयुष की जानकारी दी गयी।
मालूम हो कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़कोट की आयुष विंग द्वारा विभिन्न स्कूलों में आयुर्विद्या कैंप आयोजत किये जा रहें है ,वुधवार को बाल शिक्षा सदन स्कूल में आयुष विंग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर लगाया गया । जिसमें छात्रों को योगाभ्यास करवाने के साथ ही आयुर्वेद की जानकारियां दी गईं। छात्रों को आयुर्वेद से संबंधित बुकलेट भी दिए गए। आयुष डॉक्टरों ने बी एस एस स्कूल में आयुर्विद्या कैंप में छात्र-छात्राओं को ऋतुचर्या, दिनचर्या, आहार-विहार तथा योगाभ्यास करने के बाद इससे से संबंधित बुकलेट और 30 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही 50 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्रभारी चिकित्सक डॉ मनमोहन सिंह राणा और स्कूल संस्थापक सुनील थपलियाल ने औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कैंप में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी डॉ मनमोहन सिंह राणा, डॉ.स्वाति भंडारी,चीफ फार्मिसिस्ट नागेंद्र दत्त सेमवाल, श्रीमती रश्मि भट्ट, योग प्रशिक्षक श्रीमती शशि बाला रावत,स्टाफ नर्स श्रीमती दीपशिखा कैंतुरा ,योग सहायक कुलवीर रावत,पंचकर्म टेक्नीशियन दयाराम,श्रीमती बिंदु चौहान ,प्रबंधक उषा थपलियाल,प्रधानाचार्य कामेश शाह,विजय प्रकाश, वीरेश लाल,विपिन रावत,कृष्णा बधानी, गीता बिष्ट,नीलम,नितिका रावत,दीपिका डोभाल,पलक जैन, मुश्कान ,रुशी देवी आदि मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...