Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: उपराड़ी में भव्य नवनिर्मित बौखनाग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ ।

11-08-2024 09:16 PM

बड़कोट/उत्तरकाशी। 

संजय रतूड़ी- नौगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत उपराड़ी गांव में बाबा बौख नाग देवता का नवनिर्मित मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

रविवार को कलश यात्रा के साथ बाबा बौख नाग, भगवती देवी की अगुवाई में विधिवत रूप से मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हो गया। तीन दिनों तक पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 14 अगस्त को बाबा बौख नाग देवता मंदिर में विराजमान होंगे। बौख नाग मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ के अवसर पर उपराड़ी एवं साडा गांव कि महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ गांव के मुख्य मार्गो

से सरेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित भारी संख्या में भब्य कलश यात्रा निकली ।

तत्पश्चात बौखनाग व माँ अठासनी भगवती कि डोलियों का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत कर आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर बाबा बौखनाग मंदिर समिति के अध्यक्ष भरतमणि बेलवाल, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, महंत केशव गिरी महाराज,

ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, बालकृष्ण बेलवाल,यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली,आचार्य मुंशी राम बेलवाल, कैलाश बंधानी कन्हैया डोभाल,भाजपा नेता चंडी प्रसाद बेलवाल ,नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी, हरि शरण उनियाल, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद, पृथ्बिपाल सिंह रावत, बेलवाल,भूवनेश सेमवाल,अमित बेलवाल भाग्यान दास, चंदा दास, प्यार दास,चमन लाल सहित सैकड़ो कि संख्या में उपराड़ी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे हैं ‌।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...