Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: 3 UKBN NCC के लेफ्टिनेंट कर्नल, एल०बी०मल्ल ने किया महाविद्यालय का निरीक्षण ।

08-10-2024 07:03 PM

संजय रतूड़ी- राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 3 UKBN NCC उत्तरकाशी के लेफ्टिनेंट कर्नल, एल०बी०मल्ल ने महाविद्यालय में संचालित एन०सी०सी०इकाई का निरीक्षण किया। महाविद्यालय में प्राचार्य, महाविद्यालय स्टाफ एव NCC के A.N.O लेफ्टिनेंट विनय शर्मा तथा समस्त छात्र/छात्राओं ने उनका फूल मालाओं एवं पुष्प० गुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद शौर्य दीवार पर श्रर्द्धा सुमन अर्पित कर प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय NCC के विषय में परिचर्चा की गयी तदोपरांत महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में सभी NCC के कैडेटों के साथ उन्होंने विस्तृत वार्ता की जिसमें उन्होंने NCC के लाभ एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्र जीवन में NCC के महत्व‍ के विषय में भी बताया ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri Garhwal: भारी ओलावृष्टि से फल सब्जियां बर्बाद, किसानों ने किया उचित मुआवजे की मांग।
Tehri Garhwal: भारी ओलावृष्टि से फल सब्जियां बर्बाद, किसानों ने किया उचित मुआवजे की मांग। 21-05-2025 07:28 PM

घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...