ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा
समाजसेवी महाबीर पंवार माही ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
गुरुवार को समाजसेवी महाबीर पंवार ने डीएम बिष्ट से मुलाकात कर आगामी चारधाम यात्रा को मध्य नज़र रखते हुए यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और विगत वर्ष जो भी परेशानियां हुई उनकी पुनरावृति इस बार यात्रा में न हो, साथ ही यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरों के हितों के संबंध, भंडेली गाड़ में वैकल्पिक मार्ग घोड़ा खच्चर चालकों के लिए सुदृढ़ किया जाए और इसमें पानी की समस्या को दूर किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनोत्री और जानकी चट्टी में घोड़ा खच्चर डंडी मजदूर भाइयों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने कहा कि पाली गाड़ में जाम लगने की स्थिति में स्थानीय लोकल गाड़ियों को न रोका जाए ताकि दूर दराज जाने वाले ग्रामीणों को दिक्कत न हो आदि तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है।
इस दौरान यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, घनश्याम नौटियाल ने यात्रा व्यवस्थाओं के साथ साथ होटल स्वामियों के हितों पर अपनी बात रखी। अरविंद रावत ने जानकी चट्टी में घोड़ा खच्चर डंडी चालकों के लिए पार्किंग व्यवस्था और यात्रियों के लिए विश्राम स्थल की बनाने की बात की।
इस दौरान श्री यमुनोत्री मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहित गौरव उनियाल और संजीव उनियाल ने यमुनोत्री धाम में वर्तमान परिस्थितियों को लेकर अपनी बात रखी।
वहीं समाजसेवी महाबीर पंवार ने कह की श्री यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मजदूर भाइयों घोड़ा खच्चर डंडी मजदूर भाइयों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, अगर इस दौरान कोई समस्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की मानी जाएगी।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...