Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: हरेला पर्व पर यमुनोत्री और कुथनौर रेंज में हुआ वृहद वृक्षारोपण, 1400 से अधिक पौधे लगाए गए

16-07-2025 09:28 PM

उत्तरकाशी | जुलाई 2025 – उत्तराखंड की प्रकृति प्रेम से ओतप्रोत परंपरा हरेला पर्व को इस वर्ष यमुनोत्री एवं कुथनौर वन रेंज के अंतर्गत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, वन पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

यमुनोत्री रेंज में 1400 पौधों का रोपण

वन क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद गैरोला के नेतृत्व में यमुनोत्री रेंज के राणा बड़ियार, पटारा जमा और किसाला सहित कई स्थानों पर देवदार, बाज, कचनार, अमरूद, नाशपाती, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के कुल 1400 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी विद्यालय, किसाला में ग्रीन मैन विजयपाल बघेल के करकमलों द्वारा की गई। यहां विद्यालय परिसर में अमरूद, नाशपाती और फूलदार प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

कुथनौर रेंज में विद्यालयों और पंचायतों की सहभागिता

कुथनौर रेंज में भी हरेला पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में प्रति विद्यालय 10-10 फलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही, वन पंचायतों और ग्राम पंचायतों में भी क्षेत्रीय वन अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

सामूहिक सहभागिता से गूंजा हरेला का संदेश

कार्यक्रम में **वन दरोगा रामराज चौधरी**, **कविता राणा**, **विनोद रावत**, **केशव भरवाने**, **प्रमोद मटियाल**, **मनिलाल नवीन**, **उपेन्द्र राणा**, **अनिकेत**, **मंकित**, **रोहित कुमार सहित वन विभाग के अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण, विद्यालयों के शिक्षक-छात्र और NDRF के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

जनमानस से अपील

इस अवसर पर वन अधिकारियों एवं वक्ताओं ने सभी नागरिकों से **अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण** का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल उत्सव नहीं, बल्कि **प्रकृति से जुड़ाव और भविष्य की सुरक्षा का संकल्प** है।

हरेला पर्व के माध्यम से यमुनोत्री और कुथनौर क्षेत्र ने एक बार फिर यह साबित किया कि उत्तराखंड की जनता सिर्फ परंपरा नहीं निभाती, बल्कि **हरियाली और पर्यावरण के संरक्षण में भी नेतृत्व करती है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...