Uttarakashi: राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर कर्मियों ने पंपलेट बांटकर किया जागरूक
14-04-2025 09:48 AM
सप्ताह भर चलनें वाले अग्निशमन जागरूकता की शुरुआत।
अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र बडकोट उत्तरकाशी ( फाoयूo नौगाँव, पुरोला, मोरी सहित)
साभार वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा
आज अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस के अवसर पर मुख्यालय द्वारा दिए दिशानिर्देश के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेंद्र सिंह रावत के द्वारा आज फायर स्टेशन बडकोट पर सभी कर्मचारीगणों को फालीन कर शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया व अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सप्ताह के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
-
-राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को बड़कोट अग्निशमन कर्मियों ने शहर में जगह-जगह पंपलेट वितरित कर आम जन को अग्निकांडों लेकर आग से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया।
बड़कोट यूनिट प्रभारी सूरत सिंह चौहान नेअपने घरों और कार्य स्थलों पर अग्निशमन यंत्र स्थापित करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलनें वाले अभियान के तहत स्कूल व कालेजों एवं सरकारी विभागों समेत होटलों, बैंकों में अग्निशमन उपकरण लगानें को लेकर विशेष अपील की जायेगी।