ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के सीमान्त गांव कुपड़ा में नागपंचमी पर्व पर दो दिवसीय भव्य मेला आयोजित हुआ । नागपंचमी पर शेषनाग के साथ 27 गाव गोडर पट्टी के आराध्य राजा रघुनाथ महाराज की डोली और कुंसाला गाँव के जाकेश्वर देव की डोली ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।नागपंचमी पर्व पर पहले गांव के ग्रामीण अपने ईष्ट नागदेव का मक्खन , दुध , दही, सहद , घी से नहलाया है , उसके बाद वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पुजा अर्चना हुई , पुजा के होते ही ग्रामीण श्रदालु मक्खन की होली ,बटर फ़ेस्टेबल मनाया उसके बाद अपनी रवांई की वेश भुषा में गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति की अनोखी छठा को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुती मुख्य आकर्षण रहा और जैसे ही नृत्य समाप्त हुआ उसके बाद तो मानो पुरा मन्दिर परिसर नागमय व भोले मय हो गया , ग्रामीण सुन्दर झांकी के साथ शेष नाग की उत्सव डोली निकाली और ओमनमः शिवाय के उदघोष के साथ मन्दिर की परिक्रमा की झांकी निकाली। कहते है कि आज के दिन जो कुपड़ा गांव आकर शेष नाग के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकमाना पुरी हो जाती है काल सर्फ़ से मुक्ति मिलती है । इतना ही नही पुत्र प्राप्ती के लिए यहां पर कई वैवाहिक जोड़े आकर पुत्र की कामना करते है। भगवान शेष नाग के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है और अपनी लोक संस्कृती में नृत्य करने के साथ मक्खन की होली और शेष नाग की मनोहर झांकी निकाली गयी।
संवाददाता संजय रतूड़ी ने नाग पंचमी पर्व का महत्व व उमड़ी भीड़ का जायजा लिया तो श्रदालु दूर दूर से दर्शन को आये हुए थे उन्होंने यू कहा... देखें पूरी वीडियो।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...