ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...



संजय रतूड़ी- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर 2024 को जनपद स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रति वर्ष यह संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से डाइट स्तर पर आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता विद्यार्थी वर्ग के लिए दो विधाओं शास्त्रीय गायन (कक्षा 9 से 10)लोक नृत्य ( कक्षा 6 से 8) एवं लोक नृत्य (कक्षा 9 से 10) तथा शिक्षक वर्ग के लिए प्रथम विद्या शास्त्रीय वादन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री संजीव जोशी, प्राचार्य डाइट बड़कोट द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत एवं मार्गदर्शन के साथ किया गया। जनपद स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा -विद्यार्थी वर्ग की प्रथम विद्या शास्त्रीय गायन में कुमारी साक्षी राजकीय इंटर कॉलेज कुथनौर, विकासखंड नौगांव प्रथम, कुमारी प्रीति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ द्वितीय ,लोक नृत्य कक्षा 6 से 8 में कुमारी साक्षी राजकीय इंटर कॉलेज गडूगाड़ विकासखंड मोरी प्रथम स्थान, कुमारी आरुषि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पूजेली विकासखंड पुरोला से द्वितीय स्थान तथा आरुषि रावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडथ विकासखंड चिन्यालीसौड़ से ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य विधा कक्षा 9 से 10 के अंतर्गत कुमारी अंशिका पडियार राजकीय इंटर कॉलेज बडेथी विकासखंड चिन्यालीसौड़ ने प्रथम स्थान ,कुमारी सिमरन भंडारी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गेंवला विकासखंड डुण्डा ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी ज्योति पीएम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी भटवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक वर्ग प्रतियोगिता में संगीत वादन विद्या में श्री अरविंद सिंह पश्चमी पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मनेरी विकासखंड भटवाड़ी ने प्रथम स्थान, मनोज जगूड़ी राजकीय इंटर कॉलेज गडवालगाड़ विकासखंड चिन्यालीसौड़ ने द्वितीय स्थान तथा श्रीमती कविता बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कुथनौर विकासखंड नौगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक वर्ग में द्वितीय विद्या सुगम संगीत में शशि भूषण नौटियाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्डियाणी विकासखंड भटवाड़ी ने प्रथम स्थान , भवानराम घेसवाल राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी चिन्यालीसौड़ ने द्वितीय स्थान तथा प्रमिला बिजल्वान राजकीय इंटर कॉलेज बनने विकासखंड डुंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक सुषमा मेहर द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विद्या में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी द्वारा माह अक्टूबर में होने वाली राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थान से अंजना सजवाण, सुबोध बिष्ट, प्रमिता नेगी उपस्थित रहे।
पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...