Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत एवं अकादमिक गतिविधियों का आयोजन।

05-09-2024 07:36 PM

बड़कोट उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अंग्रेजी विभाग की विभाग के परिषद के तत्व धान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अंग्रेजी विभाग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत एवं अकादमिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम वर्ष में प्रवेश नए छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से संवाद स्थापित किया एवं अपने जूनियर छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया। विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ अंजू भट्ट ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की के महत्व की वृहत जानकारी दी। प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार जी ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए शिक्षा एवं शिक्षकों के महत्व पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्राओं द्वारा नित्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भौतिक विभाग की प्राध्यापिका डॉ रश्मि उनियाल ने छात्रों को गुरु की महिमा और महत्व के बारे में बताया। हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष दो दया प्रसाद गैरोला ने छात्रों को उनके द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विनय शर्मा डॉ संगीता रावत डॉ अविनाश मिश्रा डीआर प्रवेश कुमार डॉ जगदीश चंद्र डॉ दिनेश शाह डॉ पूजा डॉ प्रमोद नेगी डॉ पुष्पेंद्र सेमवाल एवं dr.bl थपलियाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का मंच संचालन तृतीय वर्ष की छात्रा शीतल राज ने किया। रितिका जयदीप संपन्न बहुगुणा नेहा रावत नेहा जायरा डा अंजलि वंदना ज्योति ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के अंत में नाटी, टांडी ताडी नृत्य भी किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम अंग्रेजी विभाग की विभाग के परिषद के तत्वाधान में आयोजित किए गए।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत।
Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत। 16-09-2024 09:17 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीगंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज उपला टकनौर क्षेत्र के झाला गांव में आयोजित पौराणिक सेलकू मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस पावन अवसर पर उन्होंने भड़ वीर सिंह र...