ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम सहित जानकी चट्टी में 25 जुलाई को आई आपदा से हुए नुकसान के सुरक्षा उपाय और जानकी चट्टी में सड़क निर्माण के कछुवा गति से चलने पर स्थानीय लोग खासे नाराज है ।जहा अभी तक सड़क निर्माण नही हो पाया है वही यमुनोत्री धाम में मंदिर और घाटों की सुरक्षा के कार्य धीमी गति से चल रहे है ।
यमुनोत्री धाम और इसके अहम पड़ाव जानकी चट्टी में बीती 25 जुलाई को अति वृष्टि से हुए नुकसान से करीब 30 मीटर रोड पूरी तरह से टूट गई थी जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है ग्रामीण महावीर पंवार ने विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मार्ग का निर्माण नही किया गया जबकि सितंबर माह से एक बार फिर से यात्रा अपने चरम पर होगी ।जिससे स्थानीय निवासियों सहित देश प्रदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं पाली निवासी जगमोहन ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए जिला पंचायत के माध्यम से साउंड सिस्टम लगाए गए थे जो की आपदा की भेट चढ़ गए माइक, स्पीकर ,महंगा जनरेटर सब कुछ तबाह हो गया जिसके लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन अभी तक मुवावजे के नाम पर कुछ भी नही मिला है ।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...