Uttarakashi: स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली, चारधाम यात्रियों से भी की स्वच्छता की अपील
09-05-2025 04:27 PM
साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा
जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को उत्तरकाशी के पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज के छात्र -छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली नगर के कोर्ट रोड, हनुमान चौक,माल रोड, बस स्टैंड, भटवाड़ी रोड, भैरवचौक, जिला अस्पताल, विश्वनाथ चौक, से होते हुए कालेज में सम्पन्न हुई। छात्र छात्राओं ने बैनर, तख्तियों, नारों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, एवं तीर्थ यात्रियों से धार्मिक औऱ पौराणिक नगर उत्तरकाशी औऱ गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की l छात्रों ने मुख्य मार्गों पर फैले हुए कूड़े,प्लास्टिक को थैलों में एकत्र कर नगर पालिका के कलेक्शन सेंटर में जमा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर स्वछता की शपथ दिलाई l जिला गंगा समिति के पर्यावरण विशेषज प्रताप सिंह मटूड़ा, उत्तम सिंह पंवार, शैलेन्द्र कुमार नौटियाल , संजय कुमार जगूड़ी,बनिता सेमवाल, सुनीता नौटियाल, गिरीश असवाल , नरेश राणा, प्रभाकर सेमवाल आदि उपस्थित रहे ।