Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: उडरी के चूली खेत में श्री जाख देवता टूर्नामेंट सीजन- 5 का आयोजन।

01-01-2025 07:33 PM

उत्तरकाशी 

आज नया साल के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी गाजणा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उडरी के चूली खेत में श्री जाख देवता टूर्नामेंट सीजन -5 का आयोजन बुधवार को किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में युवा पत्रकार सुभाष रावत, लाल घाटी युवा नेता नरेश रावत, और संतोष कैंतुरा ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही सुदूरवर्ती इलाके के युवा प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की। वही आपको बता दें पहला मैच गरवांण गांव बनाम सोन्दी टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर गरवांण गांव की टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए गरवांण गांव की टीम ने 8 ओवर में 75 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके जवाबी सोन्दी टीम अपनी पारी खेलने उतरी सोन्दी टीम ने महज 76 रन बनाकर जीत हासिल किया । वहीं मौके पर खेल आयोजक अध्यक्ष अनिल रावत, उपाध्यक्ष मोहित रावत, जसपाल रावत, मोहित, हिमांशु रावत, हरीश बिष्ट, रोहित बिष्ट, अंकित रावत समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे


ताजा खबरें (Latest News)

Chamba tehri:  भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया।
Chamba tehri: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। 04-01-2025 09:39 PM

चंबा: टिहरी जनपद के नगर पालिका चंबा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी शोबनी धनौला के साथ चुनाव कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया। आगामी 23 जनवरी को हो...