Uttarakashi: यमुनोत्री हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, ओवरस्पीडिंग पर कड़ी कार्रवाई
25-02-2025 07:06 PM
संजय रतूड़ी, बड़कोट। सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस के कड़े अभियान से दोपहिया और व्यावसायिक वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन लगातार यमुनोत्री हाईवे पर पिकेट लगाकर अत्याधुनिक यंत्रों से वाहनों की रफ्तार की निगरानी कर रहा है और ओवरस्पीडिंग पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर बीरेंद्र पंवार ने बताया कि अब तक करीब 25 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं, जिससे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा, बिना हेलमेट, अधूरे दस्तावेजों और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी चालान किए जा रहे हैं।
रविवार को हुई इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।