ताजा खबरें (Latest News)

देहरादूनआपदा प्रबंधन की दिशा में होमगार्ड्स की दक्षता, तत्परता एवं व्यावहारिक क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट, देहरादून में दिनांक 28 अप्रैल 2025 से प्रारंभ दो सप्ताही...





संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद लखन को प्रथम सेनापति व राजदीप को द्वितीय सेनापति अंशिका रावत को उपसेनापति घोषित किया गया।
विद्यालय की व्यवस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय में लोकतंत्र की प्रक्रिया को प्रयोगात्मक तौर पर समझाने के लिए प्रतिवर्ष छात्र संसद का गठन किया जाता है जिसमे निर्वाचन की वही प्रक्रिया अपनायी जाती है जो कि सामान्य चुनावों में अपनायी जाती है जिसमे पीठासीन अधिकारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,मतगणना अधिकारी,ऑब्जर्वर आदि अद्यापको में से ही तैनात किए जाते है जीससे छात्र छात्रा नजदीकी से निर्वाचन की प्रक्रिया को समझ सके । अनुशासन विभाग में सुमित डिमरी और दिवाकर ,विज्ञान विभाग में अंशिका गुप्ता और सोम नेगी ,स्वछता विभाग में समीर और दिया उनियाल, वंदना विभाग में हिमानी बेलवाल और दीक्षा भारती ,सांस्कृतिक विभाग में रक्षा और प्रीतिका खोयापाया विभाग में उन्नति और विवेक ,पुस्तकालय में दिव्योम और दीपक कुमार ,क्रीड़ा विभाग में प्रियांशु राणा और गरिमा,बागवानी विभाग में अनुष्का राणा ,ऋतु और अमन ,चिकित्सा विभाग में अंशिका रावत और प्रियांशु, विद्युत एवं जल विभाग में लक्षद्वीप और प्रिंस, एस आई जी ग्रुप में अंजन पवार और वैष्णव सेमवाल, निर्माण विभाग में आयुष पैन्यूली और आरुष पंवार निर्वाचित घोषित किये गए ।
निर्वाचित छात्रों को विद्यालय के निर्वाचन अधिकारी मनोज जोशी द्वारा शपथ दिलाई गई । इस मौके पर निर्वाचित सभी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय हित में होने वाले कार्यों में सहभागिता का वचन दिया। कार्यक्रम संचालन छात्र संघ प्रभारी अंकित उनियाल ने किया। इस अवसर पर बृजमोहन बिजल्वाण, दिनेश पंवार, कृष्णा परमार,प्रबीन बहुगुणा, काजल, शीतल, उपप्रधानाचार्य दीपिका जायड़ा, रीना बधानी, मीनाक्षी सेमवाल, कंचन, जिनेन्द्र, पूजा रावत आदि मौजूद रहे।
देहरादूनआपदा प्रबंधन की दिशा में होमगार्ड्स की दक्षता, तत्परता एवं व्यावहारिक क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट, देहरादून में दिनांक 28 अप्रैल 2025 से प्रारंभ दो सप्ताही...