ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी जनपद के विजेंद्र सिंह चौहान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रानागीठ में शिक्षक अभिभावक संघ की वार्षिक आम बैठक बुलाई गई । जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ विभिन्न क्रियाकलापों एवं परीक्षा परिणाम पर चर्चा-परि चर्चा की गई। इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह पंवार ग्राम दुर्बिल , उपाध्यक्ष पद पर पदेन प्रधानाचार्य यशपाल सिंह भंडारी सचिव पद पर निर्मल प्रसाद नौटियाल सहायक अध्यापक, कोषाध्यक्ष सज्जन लाल ग्राम राना को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में कविता ग्राम बनास, मीना देवी ग्राम राना, शैलेंद्र सिंह चौहान ग्राम ओजरी बालेन्द्र सिंह राणा ग्राम कुपड़ा, जगदीश सिंह पंवार ग्राम बाडिया, धर्म सिंह चौहान ग्राम निषणी, विरेन्द्र सिंह पंवार ग्राम दुर्बिल, अजय सिंह ग्राम मदेश इसके अलावा अध्यापक सदस्यों में से एस॰ एल ॰रोधियाल प्रवक्ता, मोहन प्रसाद डिमरी प्रवक्ता, विनोद चौहान सहायक अध्यापक व्यायाम, ममराज सिंह राणा सहायक अध्यापक, कुमारी सुनीला नौटियाल प्रवक्ता आदि को कार्यकारिणी में चुना गया। निर्वाचित नई कार्यकारिणी को पूर्व पी॰टी॰ए॰अध्यक्ष, बृजमोहन सिंह राणा ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...