Uttarakashi: मां यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास से यात्रा का आगाज।
17-12-2024 10:32 PM
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम में मंगलवार को शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने देवभूमि की सांस्कृतिक और भौगोलिक धारा को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से कठोर कानून बनाने की अपील की।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शीतकालीन यात्रा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का फल ग्रीष्मकालीन यात्रा से कई गुना अधिक है, क्योंकि यहां की आर्थिकी और जनजीवन गहरे रूप से इन यात्राओं से जुड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा न केवल पर्यटन, बल्कि यहाँ के लोगों की रोजी-रोटी और विकास से जड़ी दर्द है और वर्षभर चलने वाली यह यात्रा है।