ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...



संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
बाड़ागड़ी क्षेत्र के मुस्टिकसौड़ में आयोजित पौराणिक दुधगाडू "फुलोई मेले" मे आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। क्षेत्र के अराध्य भगवान श्री हरिमहाराज एवं अधिष्ठात्री खंडद्वारी देवी के साथ आराध्य देवी देवताओं के सानिध्य में हुए इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे बड़ागडी क्षेत्र के ग्रामीण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुस्टिकसौड़ में बाड़ागडी क्षेत्र के तमाम गांवों से एकत्रित हुए लोगों ने अपने आराध्य श्री हरि महाराज के चरणों मे दूध चढ़ाकर श्री हरिमहाराज जी का दूध से स्नान करवाया। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहाँ पहुंचकर ग्रामीणों को मेले की शुभकामनायें प्रेषित कर भगवान हरी महाराज व उपस्थित देव डोलियों से सुख, समृद्धि की कामना की।
बता दे कि पिछले कार्यकाल मे विधायक रहते विजयपाल सजवाण ने इस मेले को भव्य रूप देने की सफ़ल कोशिश की थी, जिस परिपेक्ष्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने भी इस मेले में शिरकत कर इसे राष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना क्रियान्वित की थी। आज भी बाड़ागडी क्षेत्र के इस धार्मिक मेले को भव्य रूप देने सहित विकास मेले के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। जिस पर विचार किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान साड़ा विजेंद्र गुसाईं जी, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, बालशेखर नौटियाल, नगरपालिका उत्तरकाशी के निवर्तमान सभाषद बुद्धि सिंह राणा, गोविंद गुसाईं, पूर्व क्षेत्र पंचायत धर्मेंद्र राणा, राजकेंद्र थनवान, धर्मेंद्र रावत, ग्राम प्रधान विनोद गुसाईं, रंजीता देवी, कालेन्द्र भट्ट, दलवीर गुसाईं सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...