ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
Uttarakashi: गंगानी में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग के साथ छात्र छात्राओं ने निकाली रैली।
उत्तरकाशी वन प्रभाग के कुथनौर रेंज गंगानी द्वारा वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर गंगानी राजतर मे वन्य जीव सुरक्षा रेली का आयोजन किया गया, रेली मे राजकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कुथनौर रेंज के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला ने बताया कि कुथनौर रेंज एवं यमुनोत्री रेंज के अन्तर्गत 01 अक्टूबर 2024 से लगातार वन्य जीव सुरक्षा सम्बन्धि कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसके तहत विभिन्न गाँवों मे जन जागरूकता हेतु गोष्ठियों एवं विभिन्न विद्यालयों मे वन्य जीव सुरक्षा सम्बन्धि निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं समस्त जनमानस से वन्य जीवो की सुरक्षा एवं संरक्षण की अपील की गई एवं प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अतोल सिहं चौहान, उम्मेद सिहं, मीरा राणा, रविन्द्र सिहं, विनोद रावत, पन्ना लाल व० वी० अ०, कैलाश रावत, जीतपाल राणा, नीरज रावत, कवित राणा, ममराज चौहान, रामराज सिहं चौहान, त्रिलोक बडोनी आदि मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...