ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा।
उत्तरकाशी : वन विश्राम भवन, बड़कोट में "मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण एवं पीआरटी के कौशल विकास" विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश नेगी, उप निदेशक, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क, उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने की।
डीएफओ रविन्द्र पुंडीर ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य मानव-वन्यजीव संघर्ष को न्यूनतम करने के प्रभावी समाधान तलाशना, पीआरटी टीम की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाना और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।मुख्य अतिथि हरीश नेगी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास की सुरक्षा, स्थानीय समुदायों में जागरूकता लाने और आधुनिक तकनीकों के उपयोग को इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक बताया।
कार्यशाला में एसडीआरएफ के जवानों ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन व बचाव कार्यों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं तथा सीपीआर तकनीक समेत विभिन्न आपातकालीन उपायों का व्यवहारिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी (रंवाई/मुगरसंती) द्वारा पीआरटी टीम को आपदा किट प्रदान की गई। इस किट में ट्रैक सूट, जंगल जूते, टॉर्च, पानी की बोतल आदि आवश्यक उपकरण शामिल थे।कार्यशाला में बड़ी संख्या में वन कर्मी, एसडीआरएफ जवान और स्थानीय प्रतिभागी उपस्थित रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...