Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakhand: बीआरपी सीआरपी भर्ती रिजल्ट के इंतजार में अभ्यर्थी

19-02-2025 10:31 AM

देहरादून: शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष बीआरपी और सीआरपी के पदों पर भर्ती के विज्ञप्ति जारी की थी। सेवा योजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई थी। लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया, इससे अभ्यर्थियों में निराशा है एवम अभ्यर्थी अपने भविष्य के लेकर चिंतित है जिससे अभ्यर्थी जल्द भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी करने की मांग को लेकर संबंधित सचिव, विभाग एवम शिक्षा मंत्री आवास के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई भी सुध नहीं ले रहा है। जबकि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत इस भर्ती को जल्द पूरी करने का आश्वासन कई बार दे चुके है ।


रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले आशीष ,पंकज,सागर ,रोहित,कन्हैया,सृष्टि, पृथ्वी,निधि ,मोहित,केशव ने बताया कि प्रदेश में पिछले सात वर्षों से बीआरपी व सीआरपी की भर्ती नहीं हो पाई है। पिछले वर्ष जुलाई में 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन भर्ती अधर में लटकी है सभी अभ्यर्थी परेशान है और अपने रिजल्ट को जारी करवाने की गुहार लगा रहे है।


ताजा खबरें (Latest News)

एक साल बाद भी नहीं हो पाया यमुनोत्री घाटों का पुनर्निर्माण, समाजसेवी महाबीर पंवार ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल।
एक साल बाद भी नहीं हो पाया यमुनोत्री घाटों का पुनर्निर्माण, समाजसेवी महाबीर पंवार ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल। 28-04-2025 09:28 PM

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी - चारधाम यात्रा के आगाज में सिर्फ चंद घंटे रह गए हैं जबकि पिछले वर्ष आई आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारध...