Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नेटबॉल में उत्तराखंड को एक सिल्वर और एक ब्रांउज मिला।

09-02-2025 09:12 PM

नेटबॉल में उत्तराखंड को एक सिल्वर और एक ब्रांउज मिला

 मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पहनाए मेडल

देहरादून:- 

    38 वे राष्ट्रीय खेलों की *नेटबॉल* प्रतियोगिता में रविवार को उत्तराखंड ने एक रजत और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इन दोनों स्पर्धा में गोल्ड मेडल हरियाणा के हिस्से आया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचनजंगा हाल में नेटबॉल के विजेताओं को पदक पहनाए और सभी विजेताओं को बधाई दी।


इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नेटबॉल में हमारे उत्तराखंड की पुरुष टीम फाइनल मैच में बहुत मामूली अंतर से गोल्ड से चूक गई लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल में जिस तरह से अंतिम क्षणों तक जोरदार संघर्ष किया उसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। नेटबॉल में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। नेटबॉल की महिला स्पर्धा में भी उत्तराखंड की लड़कियों ने ब्राउंज मेडल जीता है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अभी नेटबॉल में कई इवेंट बाकी है और आशा है कि हमारी टीमें आने वाले इवेंट में गोल्ड भी लेकर आएंगी।


इस मौके पर ऑल इंडिया नेटबॉल  संगठन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि उन्होंने कई बार राष्ट्रीय खेलों में शिरकत की है लेकिन ऐसी मेजबानी इससे पहले कहीं देखने को नहीं मिली। उन्होंने खेलों के दौरान शानदार खेल सुविधाओं और रहने, खाने, ठहरने आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। 

 यह रहे विजेता 

 पुरुष वर्ग

 हरियाणा          गोल्ड मेडल 

उत्तराखंड            सिल्वर 

 हिमाचल प्रदेश और दिल्ली    ब्रांउज 

 महिला वर्ग

 हरियाणा          गोल्ड

 राजस्थान           सिल्वर

 उत्तराखंड व तेलंगाना      ब्रांउज


ताजा खबरें (Latest News)

छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित
छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित 10-02-2025 08:49 PM

टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...