ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) वर्ष 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री पूरण परमार को दूसरी बार सर्वसम्मति ...





घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
उत्तराखंड के टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र के ग्राम पोखार, विकास खंड भिलंगना निवासी रमेश सिंह रावत पुत्र कलम सिंह रावत की अबू धाबी (दुबई) में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने की दुखद खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना की खबर सामने आने के बाद स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। खबर के प्रभाव से विधायक शक्ति लाल शाह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विदेश मंत्री एस जे शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर मृतक के पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश लाने की मांग की है।
विधायक शाह ने कहा कि यह बेहद दुःखद घटना है और सरकार मृतक के परिवार के साथ हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि विदेश मंत्रालय और दूतावास के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई कर रमेश रावत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराया जाए।
ग्राम प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि मृतक के पीछे उनकी पत्नी रंजीता देवी और दो नाबालिग बच्चे हैं, जो गहरे सदमे में हैं। उन्होंने भी शासन से परिवार को आर्थिक सहायता और आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रत ने भी सरकार से मांग की है कि परिवार को शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाए।
खबर का असर:
खबर उत्तराखंड की न्यूज़ पोर्टल पर खबर के प्रसारण के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया। विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा मुख्यमंत्री व विदेश मंत्री एस जे शंकर प्रसाद को पत्र लिखने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रमेश रावत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पोखर पहुंचाया जाएगा।
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) वर्ष 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री पूरण परमार को दूसरी बार सर्वसम्मति ...