Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

थार्ती नैलचामी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने किया पेंशन वितरण एवं वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

23-10-2025 10:15 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल 

भिलंगना ब्लॉक के ग्राम सभा थार्ती नैलचामी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ओडाधार शाखा की ओर से गुरुवार को वृद्ध, विधवा एवं विकलांग पेंशन वितरण कार्यक्रम तथा ई-केवाईसी एवं वित्तीय साक्षरता कैंप का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक भुवन चंद्र जोशी और ग्राम प्रधान विकास सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैंप में बैंक सखी शैला देवी द्वारा माइक्रो एटीएम के माध्यम से वृद्धजनों एवं विकलांग लाभार्थियों को पेंशन का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को ई-केवाईसी की जानकारी दी गई और उन्हें वित्तीय साक्षरता से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ भी प्रदान की गईं।

इस मौके पर रूप सिंह बिष्ट, शेर सिंह बिष्ट, अब्बल सिंह, सजना देवी, भगवान देवी सहित कई मातृशक्तियाँ उपस्थित रहीं। सभी ने बैंक द्वारा किए गए इस जनहितकारी प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रामवासियों ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ओडाधार शाखा द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सकारात्मक और सराहनीय है, जिससे स्थानीय जनता को समय पर पेंशन और बैंक सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

कैंप के दौरान शाखा प्रबंधक भुवन चंद्र जोशी ने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न सरकारी एवं वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम प्रधान विकास सिंह बिष्ट ने बैंक प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...