Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

होली के रंग में उत्तराखंड, यहां खास है महिला होलियारों की बैठकी होली।

13-02-2023 03:50 AM

हल्द्वानी:- 

रिपोर्टर - दीपक अधिकारी: हल्द्वानी होली के त्यौहार में अभी करीब 1 महीने का समय है लेकिन उत्तराखंड में अभी से ही जगह जगह बैठकी होली शुरू हो गई है। इसी के तहत हल्द्वानी के ऊंचापुल में उत्तराखंड महिला जागृति एवं कल्याण संस्था द्वारा बैठकी होली का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में महिलाएं बैठकी होली कार्यक्रम में भाग लिया इस विशेष होली में महिलाएं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी जहां महिलाओं ने होली के गीतों पर स्वांग भी रचाया।

    हल्द्वानी के ऊंचापुल में आयोजित होली महोत्सव हल्द्वानी के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के भी महिला होलियार भी भारी संख्या में इस होली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आयोजक के संयोजक रेनू जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई सालों से हल्द्वानी में होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां महिला होली गायन प्रतियोगिता कराई जाती है जहां भारी संख्या में महिलाएं प्रतिभाग करती है और बेहतर होली गाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का भी काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि होली महोत्सव कराने का मकसद है कि पहाड़ की महिलाओं को अपनी संस्कृति और कला को लोगों तक पहुंचाना है। पहाड़ की महिलाओं की छुपी प्रतिभा को भी इस मंच के माध्यम से निखार आ जाता है जहां महिला होलीयार स्वांग रचा कर अपनी प्रतिभा को दिखाती है इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक बंशीधर भगत मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला भी मौजूद रहे आपको बता दें कि उत्तराखंड की कुमाऊनीं होली मथुरा वृदांवन के होली के गीतों पर आधारित होती है जहां होली कार्यक्रम में कृष्ण राधा व मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मधुर लीलाओं को होली के अलग अलग रागों में गाते है। जहां कुमाऊंनी होली का अपनी अलग पहचान है तो वहीं होली के मौके पर कुमाउनी सभ्यता होली के गीतों के रूप में भी देखने को मिलती है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...