ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




संपादकीय
टिहरी के मा0 विधायक किशोर उपाध्याय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही अपना मुख्यालय बनाने के निर्णय से ऐसा अनुकरणीय कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे सुनकर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को तो गर्व हो ही रहा है साथ ही श्री उपाध्याय जी ने निर्वाचित समस्त जनप्रतिनिधियों को भी नयीं राह दिखाने का काम किया है। आशा की जानी चाहिए कि हिमाचल की तर्ज पर अब हमारे सभी जन प्रतिनिधि भी अपना अपना मुख्यालय अपने कार्यक्षेत्र में बनाने की दिशा में शीघ्र विचार करेंगे । ऐसा करने से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा ,सबको न्याय मिलेगा और रिवर्स पलायन की दिशा में जन सामान्य को भी उदाहरण बनने की प्रेरणा प्राप्त होगी ।
इस समाचार को सुनकर मेरा मानना है कि मा0 जिला पंचायत सदस्य से लेकर मा0 सांसद तक , प्रथम श्रेणी के अधिकारियों ,बड़े व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों , विश्वविद्यालयों आदि सभी ने एक एक पर्वतीय दुर्गम गांव को अपनी कर्मस्थली बनाते हुए ग्रामविकास का अनुकरणीय मॉडल खड़ा करके दिखाना चाहिए । श्री उपाध्याय के कदम ने इन सारी सम्भावनाओं को पंख लगा दिए हैं , स्वागतयोग्य संकेत ।
मेरा गांव मेरा तीर्थ
चलो गांव की ओर
ग्राम के विकास से देश का विकास है ।
रामप्रकाश पैन्यूली, उत्तरांचल उत्थान परिषद
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...