ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
पौड़ी गढ़वाल
जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं ले रहा है रुकने का नाम। बताते चलें कि इन दिनों जंगलों में आग लगने के कारण जंगली जानवर भी जंगलों को छोड़ने में मजबूर दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते इन जंगली जानवरों का सामना अब इंसानों से आए दिन होता दिखाई दे रहा है, आलम यह है कि यह जंगली जानवर कभी भी किसी भी वक्त घरों में घुसकर इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी जंगलों में इंसानों के साथ उनका आमना-सामना दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि पाबौ ब्लॉक में भी देर शाम एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया तो आज एक भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर बुजुर्ग को बुरी तरह से घायल कर दिया ।
कोट ब्लॉक के गैरोलगांव ग्रामसभा के गुरथ गांव का रहने वाला बुजुर्ग उम्र 65 वर्षीय बताई जा रही है बुजुर्ग पर भालू ने उस वक्त हमला किया जब वह अपनी बकरियां को चुगाने गांव के पास के जंगल में गए थे। वहीं इस पूरे मामले में पौड़ी रेंज के रेंजर अनिल भटट ने बताया कि गुरथ गांव के बुजुर्ग रघुवीर कोली सोमवार की दोपहर को मवेशियों को चुगाने जंगल गए थे। इसी बीच अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...