Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा, टिहरी जनपद में क्या-क्या रहेगी व्यवस्था और कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल। पढ़ें पूरी खबर

28-03-2022 07:30 AM

टिहरी: 

    28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने पहले ही सभी तैयारियों का जायजा ले लिया और है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान बुद्धिमता, लगन और जागरूक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कहा कि किसी भी तरह की समस्या आती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत कराएं। उन्होंने गत निर्वाचन की भांति परिषदीय परीक्षाओं को नकलविहीन, निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी।

    मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि जनपद में दिनांक 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा हेतु 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19 हजार 619 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 9 हजार 835 बालक तथा 9 हजार 784 बालिका हैं। हाई स्कूल परीक्षार्थियों की संख्या 10 हजार 46 है, जिनमें 5 हजार 90 बालक तथा 4 हजार 956 बालिका हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 9 हजार 573 है, जिनमें 4 हजार 745 बालक तथा 4 हजार 828 बालिका हैं। उन्होंने बताया कि इण्टर संस्थागत में 9 हजार 314 तथा व्यक्तिगत में 259 बालक/बालिका हैं, जबकि हाई स्कूल संस्थागत में 9 हजार 868 तथा व्यक्तिगत में 178 बालक/बालिका हैं। बताया कि कोई भी परीक्षा केंद्र संवेदनशील या अति संवेदनशील नहीं है। बताया कि उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर लें। कहा कि प्रश्न पत्रों को खोलते एवं सील करते हुए वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है और उनमें प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बताया की सघन निरीक्षण हेतु 2 फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं।

    इससे पूर्व विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन को परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों/दायित्वों के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई तथा परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने विद्यालीय शिक्षा अधिनियम में दिये गये निर्देशों का अध्ययन कर अनुपालन करने को कहा गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...