Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड सरकार मंत्रिमंडल में बदलाव के मिल रहे हैं संकेत, मंत्रीमंडल में ये हो सकते हैं संभावित चेहरे ।

22-03-2022 03:43 PM

देहरादून: 

    रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हुई अब सीएम धामी की कैबिनेट में कोन कोन मंत्री होंगे इस पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी है  भाजपा शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड में नई सरकार के गठन में युवा और नए चेहरों को तवज्जो दे सकता है। विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं उत्तराखंड के तमाम विधायक भी अपने खास बड़े दिग्गजों से मुलाकात करने में लगे हैं।  वहीं अगर सूत्रों की मानें तो संभावित चेहरों में हरिद्वार से मदन कौशिक, पौड़ी से धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, ऋतु खंडूड़ी, टिहरी से सुबोध उनियाल, शक्ति लाल शाह देहरादून से उमेश शर्मा काऊ, प्रेमचंद अग्रवाल जबकि कुमाऊं से चंदन राम दास , सौरभ बहुगुणा, बंसीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल धामी कैबिनेट के संभावित चेहरे हो सकते हैं। जबकि बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...